भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बीआरटीएस (BRTS) को तोड़ने के आदेश पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सीएम उमा भारती के बाद अब कांग्रेस ने सवाल उठाए है। कांग्रेस ने कहा कि इसका निर्माण गलत तरीके से किया गया था। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर पलटवार किया है।

पैसे की बर्बादी- कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि BRTS का निर्माण गलत तरीके से किया गया था। कॉरिडोर की पूरी जांच होनी चाहिए। ट्रैफिक से राहत के लिए बीआरटीएस बनाया लेकिन उलट हुआ। BRTS ने ज्यादा अतिक्रमण कर लिया था। अब इसे तोड़ने में 5 करोड़ रुपए लगेंगे। पहले बनाकर पैसे की बर्बादी अब तोड़ने में करेंगे। जिन अधिकारियों ने इसको बनाया उन्होंने सही तरीके से नहीं बनाया था।

BRTS हटाने पर विवेक तन्खा ने CM मोहन को दी बधाई: कहा- यह बहुप्रतीक्षित निर्णय, राज्यसभा सांसद ने की ये मांग

भाजपा ने किया पलटवार

पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि BRTS के डीपीआर की समीक्षा होना चाहिए। योजना ऐसी बनना चाहिए जो लंबे समय तक चले। बीआरटीएस बहुत पहले बनाया गया था। पहले की तुलना में अब भोपाल में ट्रैफिक काफी बढ़ गया है। अब शहर में बीआरटीएस की आवश्यकता नहीं है।

उमा भारती ने बीआरटीएस तोड़ने के आदेश के बीच उठाए सवाल, ट्वीट कर बोलीं- BRTS कॉरिडोर क्यों बनाये गये इसकी जांच हो

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया गया है। आलोक ने कहा कि कांग्रेस डेवलपमेंट की राजनीति नहीं करती। कांग्रेस ने भोपाल में कोई विकास नहीं किया। मेट्रो से लेकर बीआरटीएस सब बीजेपी की ही देन है।

पूर्व सीएम ने उठाए सवाल

इधर, पूर्व सीएम व भाजपा का फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि BRTS कॉरिडोर क्यों बनाए गए ? इसकी जांच होनी चाहिए। उमा भारती ने कहा कि बीआरटीएस कॉरिडोर गलती थी। वहीं पूर्व सीएम ने BRTS हटाने के आदेश का समर्थन करते हुए मोहन सरकार के फैसले की तारीफ की है।

कातिल पुल और कितनों की लेगा जान ? पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी कार, 2 की मौत, दो कांच तोड़कर बाहर निकले, केंद्रीय मंत्री ने मुआवजे की कही बात

उमा भारती ने एक्स पर लिखी ये बात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की सरकार के द्वारा बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का फैसला व्यवहारिक एवं प्रशंसनीय है। ये बनाये ही क्यूं गए इसकी जांच होनी चाहिए क्यूं कि ऐसी गलतियां सरकार के सैकड़ों करोड़ों का नाश लगा देती हैं।

आपको बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में बैठक की। जिसमें भोपाल में बीआरटीएस को हटाने पर सहमति बनी। राजधानी में बीआरटीएस की लंबाई के अलग-अलग हिस्सों को चरणबद्ध रूप से हटाने, सड़क के समतलीकरण और सुगम यातायात के अनुकूल मार्ग के विकास के कार्यों की योजना पर भी बातचीत हुई। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर सर्वसम्मति से भोपाल के बीआरटीएस को हटाने का निर्णय लिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus