रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब की ऑनलाइन बिक्री को लेकर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अबकी बार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. इस पर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी के शराब दुकान खोलने का हवाला देते हुए पलटवार किया है.

डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि राहुल गांधी जी छत्तीसगढ़ भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था भी दिखती. टेस्टिंग के लिए लाइन, अस्पताल के लिए लाइन, ऑक्सीजन के लिए लाइन, इंजेक्शन, दवाई के लिए लाइन, वैक्सीन के लिए लाइन, बस दारू “ऑनलाइन”, यही है कांग्रेस की पहचान.

लगातार हमला झेल रही कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के कलेक्टर के शराब दुकान को खोलने वाले आदेश का हवाला दिया है. कांग्रेस ने रमन सिंह और छत्तीसगढ़ भाजपा से सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जिस तरह से आदेश जारी करवानाकर शराब की दुकानें खोली गई, वैसी छत्तीसगढ़ में खोली जाए.

कांग्रेस ने केवल रमन सिंह ही नहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट पर भी पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शराब दुकानों में लगी कतार की फोटो चस्पा कर दी है. रोचक अंदाज में लिखे गए ट्वीट में केंद्रीय मंत्री को कहा गया कि साहेब के प्रति आपका टुरू लव काम न आया. आपके नरेंद्र मोदी साहेब तो सीधा दारू की दुकानें खुलवा दिए.