शब्बीर अहमद,भोपाल। ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने टैक्स का प्रस्ताव तैयार किया है।टैक्स को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। मामले में कांग्रेस और बीजेपी अब आमने-सामने हो गई। कांग्रेस बोली- 75 साल के इतिहास में पहली बार ग्रामीण स्तर पर टैक्स लगाने की तैयारी है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमें पहले से ही इस बात का डर था जब जीएसटी (GST) लागू हुआ था। पहले व्यापारियों को बर्बाद किया, अब किसानों पर बोझ डाला जाएगा। सरकार को इस फैसले को वापस लेना चाहिए। गरीब और किसानों पर फैसले से बोझ बढ़ेगा। कहा कि किसान पहले ही परेशान है भारी बारिश से फसले बर्बाद हुई है। मुआवजा नहीं मिला और उल्टे सरकार को टैक्स देने पडेंगे।

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। ग्रामीण इलाकों में टैक्स को लेकर बीजेपी का दावा विकास के लिए देना होगा टैक्स। पंचायत और ग्रामीण विभाग में चुनाव के बाद आदेश जारी किया। मूलभूत सुविधाओं के लिए टैक्स को जरूरी बताया है। हर घर में नल से जल पहुंचाना सहित कई विकास कार्य किए गए हैं। गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमने कुछ प्रावधान तय किए है। ग्राम पंचायतों को बीजेपी सरकार ने अधिकार दिए है। कांग्रेस ने बर्बाद किया है इसलिए उसे बर्बाद ही दिखती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus