अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस को लेकर सीएम शिवराज ने आज मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई। लंपी वायरस को लेकर मंत्रालय में हुई बैठक में सीएम शिवराज ने अहम दिशा निर्देश दिए है। सीएम ने अधिकारियों को कहा उपायों की जानकारी पशुपालकों को दें, ग्राम सभा बुलाकर भी सूचित करें। गौ शालाओं में टीकाकरण हो। पूरी गंभीरता से लें, छिपाए नहीं, जागरूक करें। संक्रमित पशुओं का आवागमन प्रतिबंधित करे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल में राज्य स्तरीय रोग नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर जारी किए गए। लक्षण दिखने पर इस नम्बर पर संपर्क कर सकेंगे। 0755-2767583 , टोल फ्री नंबर 1962।

सीएम ने गौ-सेवक, जनप्रतिनिधि और समाज के बाकी लोग मदद की अपली की है। हम सभी को मिलकर इस बीमारी को रोकना है।
उसके बाद मैं जनता के नाम एक अपील जारी करूंगा कि, यह सावधानी रखना है। अब यह 26 जिलों में है तो हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। यह हमारी ड्यूटी है कि, हम इस बीमारी को खत्म करें। जैसे हम कोविड के खिलाफ लड़े थे वैसे ही पशुओं का जीवन बचाने के लिए हम इस लंपी वायरस से लड़ेंगे। उन्होंने प्रदेश में पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए पशुओं को मुफ्त टीका लगाने का ऐलान किया है।

वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने लिखा है कि- लंपी वायरस को लेकर सरकार ने कोई कड़े कदम नहीं उठाए। रोज गायों की तड़प-तड़प कर मौतें हो रही है। गायों को खाने के लिए चारा तक नहीं है। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में गौमाताएं बड़ी संख्या में इस वायरस से संक्रमित होती जा रही है, बड़ी संख्या में गौमाताओं की इस वायरस से तड़प-तड़प कर मौत भी हो रही है। समय रहते जो आवश्यक कदम सरकार को उठाना थे, वह उन्होंने अभी तक उठाये नहीं है। सरकार तो पिछले कई दिनों से “चीता इवेंट” में ही लगी रही, अभी यदि वो चीता इवेंट से बाहर निकल गयी है तो उसे प्रदेश में गौ माताओं की सुध लेना चाहिए। प्रतिदिन इस वायरस से गौमाताओ की तड़प-तड़प कर हो रही मौत की तस्वीरें सामने आ रही है.

आज मध्यप्रदेश में गौशालाओं की, गौ माताओं की जो स्थिति है, सड़कों पर गौमाता प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। उनको खाने का चारा तक नहीं मिल पा रहा है। गौशालाओं में अव्यवस्था का अंबार है जिसके कारण प्रदेश में हजारों गौमाताओं की मौत की तस्वीरें अभी तक सामने आ चुकी है। उसको देखते हुए आज आवश्यकता है प्रदेश में गौ माताओं की, गौशालाओं की सुध लेने की, लेकिन सरकार का पूरा ध्यान तो अभी गौ माताओं की बजाय चीता इवेंट पर ही लगा हुआ है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि सरकार इस संबंध में तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाये।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus