इंदौर। मध्यप्रदेश में होली त्यौहार को लेकर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिए निर्णय के बाद सियासत शुरू हो गई है. त्यौहार को मनाने और नहीं मनाने को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में ट्विटर वार छिड़ा हुआ है. इंदौर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिए गए निर्णयों को लेकर राजनीति जारी है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल, जिला अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के साथ बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा के दफ्तर पहुंचे. कांग्रेस विधायक गुलाल लेकर पहुंचे और बीजेपी प्रवक्ता को लगाया. इसके साथ ही आगामी होलिका दहन और धुलेंडी के लिए उनका समर्थन भी मांगा.
होलिका दहन नहीं होगा और लॉकडाउन जैसे हालात
बता दें कि कल जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि होलिका दहन नहीं होगा और होली के दिन भी लॉकडाउन जैसे ही हालात रहेंगे. इस पर असहमति जताते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कल रात को ट्वीट भी किया था. उनके समर्थन में कांग्रेस के विधायक भी उतर आए हैं. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि वह अपने घर के बाहर होलीका जलाएंगे. होली के दिन होली खेलने के लिए भी निकलेंगे, सरकार चाहे तो मुझे फांसी पर चढ़ा दें.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने सवाल उठाया है कि चुनाव वाले राज्य पश्चिम बंगाल और असम में कोरोना का संक्रमण क्यों नहीं है? क्या हम लोग होली मनाने, शादी समारोह के लिए बंगाल या असम जाएं. सीएम जब गोले बनाने के लिए आते है तो, हजारों की भीड़ होती हैं, तब वहां पर कोरोना का नियम लागू क्यों नहीं होता. उन्होंने कहा कि बीजेपी के ही 4 लोग बैठकर निर्णय ले लेते हैं. कांग्रेस के विधायकों को बैठक में नहीं बुलाया जाता है. यह बैठक सरकारी संस्थान की जगह बीजेपी कार्यालय में क्यों नहीं की जाती?
निर्णय को मानने से पहले किया इंकार, फिर दी सफाई
इंदौर में बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते जिला प्रशासन ने होली घर में रहकर मनाने का आदेश दिया है. इधर बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने इस आदेश से असहमति जताते हुए ट्वीटर पर पोस्ट शेयर की. होलिकादहन तो होगा, मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमति व्यक्त करता हूं. मेरे मोहल्ले में कोविड नियम पालन के साथ पर्व पूजन होगा ही. उन्होंने कलेक्टर और डीआईजी के नाम पर कमेंट्स किए हैं. लिखा है कि जिलाधीश आपका प्रकरण और डीआईजी आपका डंडा शिरोधार्य. मेरे भाई के निधन पश्चात धुलेंडी पर सीमित संख्या में, परिवार में रंग डालने स्वजन भी आएंगे.
असहमति और विरोध में अन्तर
बीजेपी प्रवक्ता के ट्वीट वायरल होने पर उन्होंने दोबारा ट्वीट कर सफाई दी. कहा कि असहमति और विरोध में अन्तर है. मैंने सीमित लोगों के साथ होलिका दहन करने और धुलेंडी पर रंग डालने की बात कही थी. होलिका दहन हमारी सनातन परंपरा है. कलेक्टर, सांसद ने विस्तार से बचाव के नियमों को समझाया है. हम अपने घर पर ही जलाएंगे होली. मेरे बयान को लेकर राजनीति की जा रही है. मैं किसी राजनीति का हिस्सा नहीं.