राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घोषणा की है कि राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड होगा. जिसको लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. एक तरफ जहां एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी का धन्यवाद जताया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

CM शिवराज ने जताया आभार

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा, ”हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने अपने अद्भुत खेल से न सिर्फ सारी दुनिया का दिल जीता, बल्कि अपने देश को भी एक अलग पहचान दिलाई। खेल रत्न पुरस्कार मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर रखना उन्हें सच्ची आदरांजलि है। इस निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का अभिनंदन करता हूँ।”

वीडी शर्मा ने PM को किया धन्यवाद

खेल रत्न का नाम मेजर ध्यानचंद करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने विश्व पटल पर भारत को कई बार गौरवान्वित किया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को देश की जनता की ओर से आत्मीय धन्यवाद दिया है.

इसे भी पढे़ं : BREAKING: MP में सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मनाएगी अन्न उत्सव, CM शिवराज ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले

देश को एक परिवार की बपौती नहीं बनने देंगे: BJP

खेल अवार्ड का नाम बदलने पर पूर्व प्रोटेम्मट स्पीकर एवं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का ट्वीट सामने आया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अब से राजीव गांधी नहीं बल्कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न होगा. जिन्होंने देश के लिए खेला उन्हें समर्पित, जिन्होंने देश के साथ खेला उन्हें तिलांजलि.

रामेश्वर शर्मा ने ये भी कहा कि देश को एक परिवार की बपौती नहीं बनने देंगे. कुछ लोग एक परिवार की जागीर बनाकर काम कर रहे हैं, लेकिन समझ लें अब जागीरप्रथा खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए लाल बहादुर शास्त्री, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, झांसी की रानी के नाम पर कितने खेल पुरष्कार रखे गए. अब वक्त गया इंदिरा नगर और राजीव नगर का नाम बदलने का.

इसे भी पढे़ं : इनकी भी सुनो सरकार: साहब स्कूल है सड़क नहीं! शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई तो छात्रा ने वीडियो किया वायरल

दिग्गी ने कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”पहले अहमदाबाद के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया। मुझे आश्चर्य हुआ जब उन्होंने मेजर ध्यानचंद जी के नाम से किया”.

दुर्भाग्यपूर्ण राजनीति: पीसी शर्मा

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी का बस चले तो भारत का नाम बदल कर दीनदयाल देश रख दे. ये दुर्भाग्यपूर्ण है, इस तरह की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा किराजीव गांधी ने देश में खेल के लिए बजट बढ़ाया था. मोदी सरकार ने खेल का बजट घटाया है.

पटवारी ने बोला बीजेपी पर हमला

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए कहा, ”मेजर ध्यानचंद या फिर सरदार पटेल. इन्होंने मन, वचन और कर्म से राष्ट्रसेवा की, राष्ट्र के गौरव में अतुलनीय वृद्धि भी की! मसला इनके सम्मान का नहीं, समस्या बीजेपी की बदनियति और श्रेय लूटने के निकृष्ट/निर्लज्ज इरादों से है! PM की अगुवाई में पनप रही, यह संकीर्ण सोच घातक है!”

राजीव गांधी को अपमानित करने का उद्देश्य

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने सरकार पर राजीव गांधी को अपमानित करने का आरोप लगाया है. केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, ”मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर थे, उनके प्रति पूरा देश श्रद्धावनत है पर स्व.राजीव गांधी जी के नाम पर हटाया गया खेल अवार्ड उन्हें अपमानित करने के उद्देश्य से किया गया है. जानकारी PM ट्वीट कर दें, इसका प्रमाण! क्या सरदार पटेल स्टेडियम का नाम भी लोगों की भावनाओं के आधार पर आपके नाम रखा गया”.

अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न अवॉर्ड

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को खेल से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया गया है. पीएम मोदी ने इस फैसला का ऐलान करते हुए कहा कि ये अवॉर्ड हमारे देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करेगा. पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं. विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे-बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.’

इसे भी पढे़ं : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक, अरुण यादव के बाद निर्दलीय विधायक शेरा ने भी की कमलनाथ से मुलाकात