Nishikant Dubey On Jagdeep Dhankar Resignation: भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 (सोमवार) को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया। धनखड़ के अचानतक इस्तीफे से हलचल मच गई है। जगदीप धनखड़ के इस चौंकाने वाले कदम से विपक्ष भी हैरान है। कपिल सिब्बल और जयराम रमेश समेत कई विपक्षी सांसदों ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की टाइमिंग पर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेताओं के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया आई है। दुबे ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की बैठक में जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की लिखी गई पूरी स्क्रिप्ट! बीजेपी सांसदों से कोरे कागज पर लिए गए थे साइन… उठा सियासी तूफान

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस द्वारा सवाल उठाने पर कहा कि फिल्म में कादर खान जी का रोल चरितार्थ कर रहा है विपक्ष। अभी उनको हटाने का प्रस्ताव लेकर आए थे। कम से कम व्यक्ति के स्वास्थ्य का तो ख्याल रखें।

यह भी पढ़ें: तानाशाह, हेडमास्टर, सरकार के प्रवक्ता… विपक्ष ने जगदीप धनखड़ पर लगाए कई आरोप, खरगे और उपराष्ट्रपति के बीच संसद में अक्सर दिखी जुबानी जंग

निशिकांत दुबे ने एक मीडिया आर्टिकल का हवाला देते हुए लिखा, “भारत के विपक्षी दलों ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव रखा था। विपक्षी दलों ने उन पर संसद के उच्च सदन के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका में पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया था। देश के इतिहास में यह इस तरह का पहला कदम था।

यह भी पढ़ें: खराब सेहत या सियासत? मानसून सत्र के पहले दिन ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की टाइमिंग को लेकर उठ रहे सवाल

जयराम रमेश ने क्या कहा था?
दरअसल जयराम रमेश ने लिखा था, “उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का अचानक इस्तीफा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही अकल्पनीय भी है। शाम में मैं उनके साथ था, वहां कई अन्य सांसद भी साथ थे, शाम 7:30 बजे मेरी उनसे फोन पर बातचीत भी हुई थी। जयराम रमेश ने दावा किया है कि निःसंदेह जगदीप धनखड़ को अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए लेकिन यह भी स्पष्ट है कि उनके इस बिल्कुल अप्रत्याशित इस्तीफे के पीछे जो दिखाई दे रहा है, उससे कहीं अधिक है।

यह भी पढ़ें: पार्षद बनने की चाहत में बांट दिया 5000 किलो Chicken, लेने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, 100 मीटर से भी लंबी लगी लाइन, देखें वीडियो

वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ये हमारे लिए शॉकिंग है, क्योंकि शाम 5.45 बजे मैं उनकी केबिन से बाहर निकला। हमारे साथ जयराम रमेश और प्रमोद तिवारी भी थे। हमारी जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग के मुद्दे पर चर्चा भी हुई। उस समय लगा ही नहीं की उनकी तबीयत खराब है। वो काफी निष्पक्षता से सदन चलाते थे। ये देश की राजनीति के लिए एक बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें: रोज 5 KM पैदल स्‍कूल, IAS की नौकरी ठुकराई, भ्रष्टाचार में घिरे HC जज पर कार्रवाई करने खुलकर की पैरवी : पढ़ें जगदीप धनखड़ का सियासी सफर

कार्यकाल पूरा नहीं करने वाले धनखड़ तीसरे उपराष्ट्रपति 

जगदीप धनखड़ से पहले दो और उपराष्ट्रपति हुए जो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। 6 अगस्त, 2022 को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था। जगदीप धनखड़ को कुल 725 में से 528 वोट मिले थे। जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब कौन बनेगा अगला VISE PRESIDENT ? जानें उप-राष्ट्रपति बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यताएं, कैसे होता है चुनाव ?

धनखड़ से पहले कृष्ण कांत ने 21 अगस्त, 1997 को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। लेकिन 27 जुलाई, 2002 को कार्यकाल के दौरान ही उनका निधन हो गया था। इस कारण वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे। इसके अलावा, वराहगिरि वेंकट गिरि (V.V. Giri) ने भी 1969 में उपराष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस्तीफा दे दिया था, ताकि राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकें।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m