कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। खबर ग्वालियर से है जहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात करने पहुंचे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की बंद कमरे में करीब आधा घण्टे तक गुफ्तगू हुई है।
सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के दौरान अंचल के सियासी समीकरण के साथ चुनाव को लेकर (गुफ्तगू) चर्चा हुई। चर्चा के बाद ग्वालियर से दोनों एक साथ मुरैना में पुलिस आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने जीत का दावा किया,और बोले की बीजेपी की तैयारियां शुरू हो गई है।अधिकांश सीटों पर बीजेपी जीतेगी। वहीं विवेक तन्खा को राज्यसभा भेजे जाने पर बोले कि वह दूसरे पार्टी के निर्णय पर कुछ नहीं बोलेंगे। ये उन्हें तय करना है, उन्हें आगे बढ़ना है या अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना हैं।
गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में भारतीय जनता पार्टी के बड़े चेहरों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी लिया जाता है। ऐसे में एक ओर जहां ग्वालियर चंबल अंचल की राजनीति के साथ भाजपा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अंचल की सियासत के यह दो बड़े कद्दावर नेताओं की मुलाकात को राजनीति में सामान्य नहीं माना जा सकता।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक