Poll Of Polls 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं. महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. वहीं, झारखंड में ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. कुछ एग्जिट पोल्स राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान भी जता रहे हैं. इस बीच पोल ऑफ पोल्स के नतीजे भी सामने आ गए हैं.
पोल ऑफ पोल्स में किसे मिल रहा बहुमत ?
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी गठबंधन को 288 में से 152 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 126 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें जाने का अनुमान है.
झारखंड
महाराष्ट्र की तरह झारखंड के पोल ऑफ पोल्स में भी बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है. अनुमान के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 81 में से 32 से 42 सीट मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 30 से 39 और अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जाने का अनुमान है.
महाराष्ट्र में अलग-अलग एग्जिट पोल के आंकड़ें –
Matrize Exit Poll
Matrize के एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, इस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी गठबंधन को 150-170 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 110 से 130 बात मिलने का अनुमान है.
चाणक्य स्ट्रेटजी सर्वे
चाणक्य स्ट्रेटजी सर्वे के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 152 से 160 और कांग्रेस गठबंधन को 130 से 138 सीट मिलने का अनुमान है.
P-MARQ Exit Poll
P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 137 से 157, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 126 से 146 सीट मिलने का अनुमान है.
Poll Diary Exit Poll
पोल डायरी के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 122 से 186 सीट, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 69 से 121 सीट मिलने का अनुमान है.
पीपुल्स प्लस
पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 175 से 195, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 82 से 112 सीट मिलने का अनुमान है.
इलेक्टोरल एज
इलेक्टोरल एज के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 118, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 150 सीट मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक
रिपब्लिक के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 137 से 157, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 126 से 146 सीट मिलने का अनुमान है.
झारखंड में अलग-अलग एग्जिट पोल के आंकड़ें –
चाणक्य स्ट्रेटजी सर्वे
चाणक्य स्ट्रेटजी सर्वे के मुताबिक, झारखंड की 81 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 45 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 35 से 38 सीट मिलने का अनुमान जताया है.
Matrize Exit Poll
झारखंड में मैट्रीज एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य की 81 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 46, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 29 और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान है.
पीपुल्स प्लस
पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 44 से 53, कांग्रेस गठबंधन को 25 से 37 और अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है.
JVC Exit Poll
JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 40 से 44, कांग्रेस को 30 से 40 और अन्य को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
एग्जिट पोल्स के नतीजों की बात करें तो हाल ही में संपन्न हुए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही थी. लेकिन जब परिणाम आए तो हरियाणा में बीजेपी और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी. अब देखने वाली बात यह है कि इस चुनाव में एग्जिट पोल्स के आकड़ें कितने हद तक सही साबित होते है, इसका पता 23 नवंबर को चल जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें