अखिलेश जायसवाल शहडोल. लोकसभा के चौथे चरण का मतदान जारी है आज मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के धीरू टोला शासकीय प्राथमिक शाला मतदान केंद्र में जब हम जायजा लेने पहुंचे तो मतदान करने के बाद निकले मतदाताओं से बातचीत की. एक समूह की महिलाओ से मिले जो जागरूकता अभियान चला रही थी और खुद भी मतदान कर लोगों को मतदान करने की अपील कर रही थीं.

बातचीत के दौरान लोगों का गुस्सा नेताओ पर टूट पड़ा. अपनी समस्याओं को गिनाने लगे और कहने लगे कि ग्रामीण इलाकों में बिजली, पानी, सड़क जैसे तमाम समस्याएं है जिनका निदान नहीं किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि हम ऐसा नेता और सरकार चुनना चाहते हैं जो जमीनी स्तर पर आकर हमारी समस्याओं को सुने और काम करे. बता दें कि णध्यप्रदेश की शहडोल सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आऱक्षित है. इस क्षेत्र से कांग्रेस से उर्मिला सिंह,बीजेपी से हिमाद्री सिंह,बीएसपी से मोहादल मैदान में हैं.

देखिए वीडियो…

https://www.facebook.com/akhilesh.jais.14/videos/2268445303415600/?story_fbid=2268448513415279&id=100007504576078