रायपुर . प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 72 सीटों के लिए आज मतदान जारी है. मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता के लिए आज सुबह से सभी कार्यों को छोड़ कर मतदान केंद्र पहुंचने लगी. मतदान केंद्र में पहुंचे मतदान दल के द्वारा सुचारु रुप से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है.
साथ ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गये है. विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत सरकड़ा में महिलाओं और युवतियों में काफी उत्साह दिखाई दिया. अपने प्रत्याशी चयन के लिए लंबी कतारों में मतदाता दिखे. मतदान केंद्र में जा कर अपना कीमती वोट डाला.