सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर- राजधानी के महावीर भवन में आज सुबह सराफा व्यापारी संघ की नई कार्यकारिणी चुनने के लिए वोटिंग हुई. रायपुर सराफा एसोसिएशन के 444 पंजीकृत सदस्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला प्रगति पैनल के हरख मालू और एकता पैनल के मगेलाल मालू के बीच है. जानकारी के मुताबिक मतदान खत्म हो गया है. अभी मतों की गिनती की जा रही है. नतीजे रात 9 बजे तक आने की संभावना है.
अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान पर
सराफा प्रगति पैनल से अध्यक्ष पद के उम्मीदार हरख मालू वर्तमान में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हैं. तथा संगठन में व्यापारी हित में कई कार्य किए. वे संगठन से जुड़े अनुभव और व्यापारी हित में किए गए कार्यों को लेकर अपने पैनल के लिए प्रचार किया. जिसका उन्हें लाभ मिलने की उम्मीद है.
वहीं व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मगेलाल मालू ने अपने पैनल के प्रत्याशियों के साथ मिलकर सराफा कारोबारियों से सतत संपर्क किया है. जिसकी उन्हें लाभ मिलने की उम्मीद है. वर्तमान में वे कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हैं. साथ ही तीन दशक तक सराफा एसोसिएशन के सचिव रहे हैं. इस दौरान व्यापारियों के हित में किए कार्यों को लेकर एक बार मौका देने की अपील की है.
एकता पैनल- अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी मगेलाल मालू, उपाध्यक्ष प्रहलाद सोनी, पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटड़िया, सहसचिव भीमराज जाधव, जितेंद्र पी. गोलछा.
प्रगति पैनल- अध्यक्ष के लिए हरख मालू, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लाहोटी, नामदेव देशमुख, कोषाध्यक्ष नीलेश शाह, सचिव पुखराज गोलछा, सहसचिव अनिल कुचेरिया, प्रिंस सोनी.