पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. चुनावी माहौल के बीच गरियाबंद में एक अदभुत नजारा देखने को मिला. लोगों की चुनाव के प्रति आस्था और पुलिस फोर्स के प्रति श्रद्धा का इससे बेहतर नजारा शायद ही कभी देखने को मिला हो. बस्तर के बाद गरियाबंद में चुनाव कराने पहुंचे फोर्स के साथ आदर्श मतदान केंद्र के लिए नियुक्त महिला मतदान दल का तिलक वंदन से स्वागत कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए दुआ मांगी.

गौरतलब है कि जिले में 18 अप्रैल को दूसरे चरण के दौरान मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में बनाये गये कुल 573 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों के रवाना होने का क्रम जारी है, मंगलवार को 84 मतदान दलों को रवाना किया, बाकि बचे मतदान दलों को गुरुवार को रवाना किया जा रहा है, जिले के 6 अति संवेनदशील मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल को हैलीकॉप्टर से रवाना किया गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.