By-Election News: बिहार के गया जिले में इमामगंज और बेलागंज में उपचुनाव हो रहा है, जहां 13 नवंबर को मतदान डाला जाएगा. वोटिंग को लेकर मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से ईवीएम मशीन के साथ डिस्पैच कर दिया है. सभी मतदान कर्मी मंगलवार की शाम तक अपने-अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच जाएंगे. बात करें इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की, तो यहां कुल 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 304 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 29 बूथों को छोड सभी संवेदनशील हैं और यहां शाम 4 बजे तक मतदान होगा, जबकि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
हेलीकॉप्टर से बूथ तक पहुंचे मतदान कर्मी
दरअसल, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्र माना गया है और यह बिहार का सबसे पिछड़े इलाके में से एक है. एक दौर में यहां नक्सलवाद चरम पर था और आज भी उसकी धमक देखने को मिलती है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के छकरबंधा पंचायत में मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा मतदान कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. बता दें कि छकरबंधा में एक ही मतदान केंद्र पर पूरे पंचायत की वोटिंग होती है. यह जगह जंगल और पहाड़ में बसा हुआ है और यहां के अधिकांश गांव काफी संवेदनशील है, जिस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां पर एक ही जगह पर मतदान कराया जाता है.
ईवीएम के साथ रवाना हुए प्रजाईडिंग ऑफिसर
इमामगंज में इस उपचुनाव में कुल 315161 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 288511 मतदाता वोट करेंगे. इस संबंध में गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रजाईडिंग ऑफिसर को ईवीएम मशीन दे दिए गये हैं. सभी मशीन को अपने साथ सीधे तौर पर मतदान केंद्र या क्लस्टर पॉइंट पर ले जाएंगे. इसके अलावा किसी भी अन्य जगहों पर किसी भी हालत में कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के पश्चात प्रजाईडिंग ऑफीसर ईवीएम को सीधे स्ट्रांग रूम लाएंगे.
तकनीकि खामियों को तुरंत किया जाएगा दूर
डिस्पैच सेन्टर गया कॉलेज खेल परिसर में सेक्टर वार बनाए गये हैं. सेक्टर बार बने बूथ के लिये सीधे मतदान कर्मी पूरी टीम के साथ संबंधित बूथ या क्लस्टर पॉइंट पर रवाना होंगे. हर सेक्टर पदाधिकारी के पास रिजर्व में ईवीएम रखा जाएगा, ताकि किसी भी बूथ पर अचानक कोई ईवीएम खराब होने से तुरंत रिप्लेस कराया जा सके. इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर भी टैग किया गया है, जिससे कोई भी तकनीकी खराबी किसी बूथ से प्राप्त होने पर उसे तुरंत समाधान करवाया जा सके. वहीं मॉक पोल के दौरान सीयू खराब रहता है तो तुरंत बदलना होगा.
‘हर वोट काफी महत्वपूर्ण है’
मतदान शुरू होने के बाद यदि सीयू खराब होता है, तो पूरी सेट को बदलना होगा. गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने दोनों विधानसभा के आम जनों से भी अपील की है कि घर से निकलकर मतदान केंद्र पर आएं और मतदान करे. लोकतंत्र के पर्व में भाग लें, क्योंकि हरेक वोट काफी महत्वपूर्ण है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें