दिलशाद अहमद, सूरजपुर. जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए निकले एक मतदान कर्मी की अज्ञात लोगों ने पिटाई कर घायल कर दिया. जिसके बाद पीड़ित के बेटे ने लिखित में मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि, सोहागपुर गांव निवासी शिक्षक ठाकुर प्रसाद की 17 नवंबर को प्रतापपुर के मतदान केंद्र में ड्यूटी लगी थी. जहां मतदान के दिन ही ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वहीं जब मतदान कर्मी अस्पताल से जरही के लिए अपने घर के लिए रवाना हुआ. रात होने की वजह से जरही खेल परिसर के पास आराम करने लगा. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने बुरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घर ले आए. मतदान कर्मी के शरीर के साथ सिर पर चोट आई है. पीड़ित मतदान कर्मी चोट की वजह से घटना की जानकारी नहीं दे पार रहा है. मामले में पीड़ित के बेटे ने पुलिस से शिकायत की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें