स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेशे के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार से शुरू होने जा रहा है, मतलब 3 नवंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा, जो दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में होगा.

दोनों ही टीम इन दिनों दिल्ली में ही हैं, और दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, जिसे लेकर तरह तरह के बयान आ रहे हैं.

अभ्यास के दौरान जहां बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ियों को मास्क लगाकर अभ्यास करते देखा गया, तो वहीं अब बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो का इस पॉल्यूशन को लेकर एक बड़ा बयान भी आ गया है.

रसेल डोमिंगो ने कहा है कि यहां की पर्यावरण की स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन कोई मरेगा भी नहीं.

डोमिंगो ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि पिछली बार श्रीलंकाई टीम को भी वायु प्रदूषण के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन ये हमारे लिए कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, टी-20 तो सिर्फ तीन घंटे का खेल होता है, ये समय आसानी से निकल जाएगा। यहां के हवा की स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन जैसा भी मौसम होगा वो दोनों ही टीमों के लिए समान होगा.

गौरतलब है कि दीपावली के बाद से दिल्ली की पाल्यूशन की स्थिति और गड़बड़ा गई है जिसके बाद से यहां से मैच को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की बातें उठ रही थीं, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी कहा था कि दिल्ली में होने वाले इस मैच को कहीं और शिफ्ट करना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कह दिया है कि मैच तो दिल्ली में ही होगा, आखिरी पलों में मैच को कहीं और दूसरी जगह पर शिफ्ट नहीं कर सकते हैं.