नई दिल्ली. राजधानी में बीते आठ वर्षों में प्रदूषण लगभग 30 फीसदी कम हुआ है. यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को पूसा में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत करने के मौके पर दी.

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के प्रयासों से प्रदूषण लगातार कम हो रहा है. इस मौके पर ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई, जहां से दिल्लीवासी मुफ्त पौधे की बुकिंग कर सकेंगे. इस वर्ष छह लाख से ज्यादा निशुल्क पौधे सरकार वितरित करेगी. इस अवसर पर राय ने कहा कि जहां देश के अन्य शहरों में प्रदूषण बढ़ रहा है, वहीं दिल्ली में प्रदूषण लगातार कम हो रहा है.

दिल्ली में वर्ष 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था, दिल्ली सरकार के प्रयासों से वर्ष 2021 में यह बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है. गोपाल राय ने बताया कि इस वर्ष सरकार 9 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में पौधरोपण एवं पौधा वितरण कर वन महोत्सव मनाएगी.