नई दिल्ली . दो दिन की मामूली राहत के बाद दिल्ली में फिर से प्रदूषण स्तर बढ़ने लगा है. एक दिन पहले की तुलना में दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में 47 अंकों की बढ़ोतरी हुई. राजधानी के तीन इलाके ऐसे हैं,जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है.
सांस लेना भी मुश्किल केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 अंक पर रहा. इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है. एक दिन पहले रविवार को यह सूचकांक 301 अंक पर रहा, जबकि शनिवार को 319 था.
चिंता की बात यह है कि दिल्ली के तीन इलाके पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी और बवाना में प्रदूषण स्तर एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. चिकित्सकों के मुताबिक, ऐसी हवा में बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा तैयार वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी रहेगी. ऐसे में राहत की उम्मीद कम है.
तीन गुना ज्यादा प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर की हवा में सोमवार शाम चार बजे प्रदूषक कण पीएम 10 का औसत स्तर 294 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 167 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा. यह सामान्य से लगभग तीन गुना ज्यादा है.