नई दिल्ली. राजधानी में हवा की गति कम होने से बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 392 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी है. इसमें मंगलवार के मुकाबले 35 सूचकांक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सुबह से ही धुंध के साथ घना कोहरा देखने को मिला. 19 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा. 15 इलाकों की हवा बेहद खराब व एक इलाके में खराब रही. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को हवा की स्थिति सुधरने के आसार हैं.

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बुधवार को औसत 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशा की ओर से चली. बृहस्पतिवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चलेगी. इस दौरान हवा की गति 18 से 24 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है. शुक्रवार को हवा दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम दिशा से चल सकती है. गति चार से 12 किमी रहने के आसार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, नेहरू नगर में एक्यूआई सर्वाधिक 447, सिरीफोर्ट में 443, विवेक विहार व मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 437, ओखला फेज-2 में 434 व पंजाबी बाग में 428 दर्ज किया गया. एनसीआर में गाजियाबाद सबसे कम 313 एक्यूआई रहा.