देश में पराली जलाने के सबसे अधिक मामले पंजाब में सामने आ रहे हैं। रविवार रात को अमृतसर का AQI 318 दर्ज किया गया है। शनिवार-रविवार रात 1 बजे अमृतसर का AQI 440 तक पहुंच गया। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी स्थिति बेहतर नहीं है।
यहां सेक्टर 53 में AQI 224 दर्ज किया गया, और रविवार-सोमवार सुबह 113 बजे यह 343 तक पहुंच गई। जलंधर में औसत AQI 180, खन्ना में 166, और मंडी गोबिंदगढ़ में 222 है। पंजाब के अधिकांश शहरों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया है।
राजधानी दिल्ली की हवा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इस दौरान, दो दिनों की राहत के बाद, रविवार 27 अक्टूबर को हवा की गुणवत्ता एक बार फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। प्रदूषण कम करने वाली हवाओं की कमी के कारण हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 355 दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को यह 255 था। CPCB ने शहर के 40 में से 37 निगरानी केंद्रों का डेटा जारी किया है। इसके अनुसार, बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी के तीन केंद्रों पर हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर पाई गई। इसके साथ ही दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा के आसपास के शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही, और फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। लगातार बिगड़ते AQI के कारण लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है।
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा