चंडीगढ़ समेत पंजाब के ज्यादातर शहरों का वातावरण खराब हो गया है। पराली जलाने के मामलों के बाद सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हो गया है। ठंड बढ़ने के साथ ही चंडीगढ़ समेत पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 100 से अधिक हो गया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पंजाब के कई शहरों को पीली श्रेणी में रखा है। इसका मतलब है कि फेफड़ों, अस्थमा और दिल की बीमारियों से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। चंडीगढ़ में AQI 165 दर्ज किया गया। अमृतसर में AQI 163, बठिंडा में 109, जालंधर में 145, खन्ना में 143, लुधियाना में 155, मंडी गोबिंदगढ़ में 143 और पटियाला में 128 रहा।

पराली मामले में पंजाब-हरियाणा को देना होगा जवाब
धान की कटाई के साथ ही पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ गए हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट फिर से सख्त हो गया है। पराली जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिवों को तलब किया है। उन्हें 23 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। आरोप है कि दोनों राज्यों की सरकारों ने अदालत के आदेशों का पालन नहीं किया और जरूरी कदम नहीं उठाए।
जवाब से पहले एक्शन में पंजाब सरकार
सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए पंजाब सरकार हरकत में आ गई है। डीजीपी गौरव यादव ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करने से पहले जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस ने अब तक 874 केस दर्ज किए हैं और 10.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 394 किसानों के भूमि रिकॉर्ड में भी लाल एंट्री की गई है। पंजाब सरकार कल, बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान ये आंकड़े सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी।
- ‘पापा ने मम्मी को गोली मार दी…’, लेडी हिस्ट्रीशीटर रूबी चौधरी की हत्या, 11 साल की बेटी ने बताई आंखों देखी
- MP News: दमोह मिशन अस्पताल केस में बड़ी कार्रवाई, प्रबंधक मंडल से जुड़ा फरार आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार, कातिल डॉ. एन जॉन कैम के इलाज से हुई थी 7 मरीजों की मौत
- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी कानूनी और वैध : लद्दाख DM ने शीर्ष अदालत में दाखिल किया हलफनामा
- छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल : रायपुर में फिर सजेगी कवियों की महफिल, डॉक्टर कुमार विश्वास बांधेंगे समां
- किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन: घुटनों के बल चलकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, 15 दिन में मुआवजा न मिला तो धरना और सुंदरकांड पाठ की चेतावनी