चंडीगढ़ समेत पंजाब के ज्यादातर शहरों का वातावरण खराब हो गया है। पराली जलाने के मामलों के बाद सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हो गया है। ठंड बढ़ने के साथ ही चंडीगढ़ समेत पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 100 से अधिक हो गया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पंजाब के कई शहरों को पीली श्रेणी में रखा है। इसका मतलब है कि फेफड़ों, अस्थमा और दिल की बीमारियों से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। चंडीगढ़ में AQI 165 दर्ज किया गया। अमृतसर में AQI 163, बठिंडा में 109, जालंधर में 145, खन्ना में 143, लुधियाना में 155, मंडी गोबिंदगढ़ में 143 और पटियाला में 128 रहा।

पराली मामले में पंजाब-हरियाणा को देना होगा जवाब
धान की कटाई के साथ ही पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ गए हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट फिर से सख्त हो गया है। पराली जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिवों को तलब किया है। उन्हें 23 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। आरोप है कि दोनों राज्यों की सरकारों ने अदालत के आदेशों का पालन नहीं किया और जरूरी कदम नहीं उठाए।
जवाब से पहले एक्शन में पंजाब सरकार
सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए पंजाब सरकार हरकत में आ गई है। डीजीपी गौरव यादव ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करने से पहले जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस ने अब तक 874 केस दर्ज किए हैं और 10.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 394 किसानों के भूमि रिकॉर्ड में भी लाल एंट्री की गई है। पंजाब सरकार कल, बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान ये आंकड़े सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी।
- धान खरीदी पर गरमाया सदन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगाया आरोप, ‘सरकार सिस्टम को बर्बाद कर निजी हाथों में सौंपने का रच रही है षड़यंत्र’
- Google Maps की गलती ने बंगाली कपल को ‘जहन्नुम’ पहुंचाया! शॉर्टकट के चक्कर में घर की जगह जंगल पहुंचे, आंखों के सामने राख हो गई Thar
- सरकारी अस्पताल में चूहों की मौज! ICU वार्ड में मरीज के पास मंडराते रहे, जबलपुर में पैर कुतरने की घटना के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था
- ‘उनके हाथों में सब कुछ था लेकिन…’, सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर CM योगी का बड़ा बयान, कहा- पंडित नेहरू ने कश्मीर को विवादित करने का कार्य किया
- दो बच्चों के बीच हो रहा था विवाद, दोनों को समझाइश देने पहुंचे किशोर की ईंट और पत्थरों से पीट – पीट कर हत्या, घर में मचा कोहराम


