रायपुर। दीपावली में हुई आतिशबाजी की वजह से दिल्ली सहित कई राज्यों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया गया. उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए लोगों ने देर रात तक पटाखे फोड़े. कोर्ट ने आतिशबाजी के लिए दो घंटे की समय सीमा तय की थी.
लेकिन देर रात तक पटाखे फोड़ने की वजह से हर तरफ धुएं के साथ ही पटाखे की गंध और बारुद के कण तैरते मिले. भिलाई सहित कई शहरों में देर रात तक हुई आतिशबाजी की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. बारुद का धुआं भरने से सड़क 20 मीटर तक ही नजर आ रही थी. हालांकि प्रदेश में प्रदूषण का स्तर क्या रहा, इसके आंकड़े अभी नहीं आए हैं.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QbV4TfhfcN4[/embedyt]