Ponniyin Selvan 2: डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इन सबके बीच मेकर्स ने फैंस को नया तोहफा दिया है. फिल्म का एंथम सॉन्ग रिलीज हुआ है जो सभी के दिल को छू गया है. खास बात यह है की गाने को ए आर रहमान (A R Rahman) के साथ-साथ अरिजीत सिंह और बेनी दयाल ने भी इस गाने में अपनी अवाज दी है.
फिल्म की रिलीज से पहले एंथम सॉन्ग सामने आने से फैंस काफी खुश हैं. सोशल मीडिया में आते ही गाना छा गया है. फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के एंथम सॉन्ग को ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर ए आर रहमान ने गाया है, जिसके कारण यह और भी खास हो गया है. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक दिल में बस जाने वाली है. फिल्म के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर इस गाने की तारीफ भी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को हिंदी में रिलीज किया है.
इस महीने रिलीज होगी पीएस-2
पोन्नियन सेल्वन का पहला पार्ट लोगों को बेहद पसंद आया. लोगों की पसंद का कारण है की यह बॉक्स ऑफिस में छाई रही. अब पार्ट 2 से भी लोगों को यही उम्मीद है. फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ 28 अप्रैल, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में राय बच्चन और चियान विक्रम के साथ-साथ जयम रवि, त्रिशा कृष्णन और कार्थी भी नजर आने वाले हैं.
देखिये पीएस-2 का एंथम सॉन्ग
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक