लखनऊ. मुख्यमंत्री आवास के पास पोस्टर लगाकर सरकार की आलोचना करने वाली नेत्री पूजा शुक्ला पर एफआईआर दर्ज हो गई है. समाजवादी पार्टी की सबसे युवा नेत्री के रूप देखी जाने वाली पूजा शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

गौतमपल्ली थाने में पूजा शुक्ला पर एफआईआर दर्ज की गई है. सीएम चौराहे पर पोस्टर लगाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. पूजा ने डायल 112 की महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन की फोटो लगाई थी. लड़कियों के प्रदर्शन की तस्वीरों के साथ पोस्टर लगाया गया था. पूजा शुक्ला ने बताया कि भाजपा सरकार में महिलाओं का बुरा हाल है. भाजपा सरकार सिर्फ दिखाने के लिए महिला सुरक्षा और उनके विकास की बात करती है, लेकिन असल में वो महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं करती है. उनकी सरकार में पुलिस 112 की महिला कर्मचारियों पर अत्याचार करती है, अभद्रता करती है, उनकी पिटाई की गई. इससे भाजपा का असली मानसिकता दिखाई देती है.

इसे भी पढ़ें – ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- दोषियों को मिले आसाराम की तरह सजा

बता दें कि पूजा शुक्ला का नाम लखनऊ विश्वविद्यालय की राजनीति से प्रदेश की राजनीति में एंट्री करने के बाद उनका नाम पहली बार यूपी की राजनीतिक सुर्खियों में तब आया था, जब उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार सपा से विधायकी का टिकट पाकर उप विजेता बनीं. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने वाली पूजा शुक्ला के खिलाफ शुक्रवार देर शाम लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक