रायपुर – भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पूजा विधानी ने कहा है कि प्रदेश सरकार की प्रशासनिक अक्षमता के चलते निराश्रित पेंशन राशि का भुगतान पाने के लिए निराश्रितों, विशेषकर महिलाओं को घंटों कतार में खड़े होना पड़ रहा है. पूजा विधानी ने कहा कि मीडिया में प्रकाशित खबर व चित्र बता रहे हैं कि प्रदेश में प्रशासन किस तरह काम कर रहा है?
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी रायपुर के नगर निगम दफ्तर में महज तीन सौ रुपए की निराश्रित पेंशन पाने के लिए निराश्रित महिलाओं को हर महीने कतार में लगाकर तीन-चार घंटे अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पाने के लिए निराश्रित महिलाओं को हर बार पर्ची बनवाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है और इसके लिए निगम व संबंधित कर्मचारी इन महिलाओं को झिड़ककर अपमानित भी करते हैं.
पूजा विधानी ने कहा कि जब राजधानी का आलम यह है तो प्रदेश के अन्य स्थानों पर निराश्रित महिलाएं कितनी यंत्रणा झेल रही होंगी, इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है. विधानी ने कहा कि ‘काम करने वाली सरकार’ का जुबानी जमाखर्च कर रही प्रदेश सरकार के लिए इससे अधिक शर्मनाक बात और क्या हो सकती है? भूपेश सरकार ने हर वर्ग को परेशान करने का काम किया है लेकिन निराश्रितों को परेशान करना कांग्रेस को भारी पड़ने वाला है.