रायपुर- सुशासन युवा महोत्सव में शामिल होने रायपुर पहुंची बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर जमकर चुटकी ली, जिसमें उन्होंने पूछा था कि आरएसएस में महिलाएं क्यों नहीं होती ? पूनम महाजन ने कहा कि- इतनी बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दूसरी विचारधारा का अभ्यास नहीं है. वह हर चीज में फेल हैं. ऐसे व्यक्ति को मैं अपनी विचारधारा की किताबें भेजूंगी. उन्हें यह पता होना चाहिए कि किस संस्कार के तहत हम आगे बढ़ रहे हैं. मां भारती का नाम लेते हैं, तो वहां महिला ही होती है. हमारी संस्कृति में लिखा है कि महिला ही हमारी जननी है. सबसे पहले हम शक्ति को नमन करते हैं. वह राहुल गांधी हमें सिखाएंगे, जिसे मम्मी कहती हैं बैठों, तो बैठेंगे, इधर देखों तो देखेंगे. मम्मी कहती हैं, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे, नहीं बनो तो नहीं बनेंगे. पूनम महाजन ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि युवाओं को आगे बढ़ाने की बात होगी, तो महिलाओं को जोड़ना ही होगा.

 

बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अमरनाथ में दर्शन को लेकर जब विवादित मुद्दा निकला तो कांग्रेस के एक व्यक्ति ने भी अपना मुंह नहीं खोला. यह वहीं कांग्रेस हैं, जो हर चुनाव के वक्त धर्म की राजनीति करती हैं. हिन्दू-मुसलमान की राजनीति करती हैं. चुनावी राजनीति के लिए जनेऊ भी पहन लेते हैं, तो टोपी भी लगा लेते हैं और भगवान-अल्लाह के नाम पर वोट भी मांग लेते हैं.

 

 

पूनम महाजन ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने कार्यकाल का एक साल छत्तीसगढ़ के युवाओं के बीच पूरा कर रही हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ के संगठन को सबसे मजबूत संगठन माना जाता है. छत्तीसगढ़ की बात होती हैं, तो यह हर वक्त कहा जाता है कि यह बीजेपी का गढ़ है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के संगठन ने ही हमें सिखाया है कि बीजेपी कितनी मजबूत हो सकती है. ये मजबूती यहां के मुखिया डाॅ.रमन सिंह की वजह से है. पूनम महाजन ने कहा कि लोग कहते हैं कि मुझे प्रमोद महाजन की बेटी होने के नाते यह जिम्मेदारी दी गई, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं पिछले 12 सालों से महाराष्ट्र में संगठन से जुड़कर काम कर रही हूं. महाराष्ट्र की जिम्मेदारी संभाली है. उसके बाद ही मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. ये दुनिया की इकलौती पार्टी हैं, जहां चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन जाता है.

पूनम महाजन ने कहा कि दुनिया के किसी भी राष्ट्र में चले जाएंगे, तो यह बात नजर आएगी कि कहीं लोकतंत्र हैं, तो वह भारत है. प्रधानमंत्री ने देश में न्यू इंडिया का सपना दिया है. यहां बैठा युवा जब इस सपने से अपने आपको जोड़ेगा, तो ही नव भारत का निर्माण का सपना पूरा होगा. उन्होंने कहा कि अगले साल छत्तीसगढ़ में चुनाव हैं, चुनाव के लिए अभी एक साल का वक्त ही बचा है, लेकिन यहां ट्रेलर इतना जबरदस्त हैं, तो आगे क्या होगा.

 

इधर महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- पूनम महाजन ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को नई ऊर्जा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सुशासन का मतलब यही है कि हर गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यदि बीजेपी की सरकार लगातार बन रही है, तो इसमें युवा मोर्चा की सबसे बड़ी भूमिका है.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- अटल जी की सरकार बनाने के दौरान यदि देश के युवाओं को जगाने का काम किया था तो प्रमोद महाजन ने किया था. अब नरेंद्र मोदी की दूसरी बार सरकार बनाने में देश के युवाओं को एकजुट करने में पूनम महाजन की भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के लिहाज से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करेगा और चौथी बार हम छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे.

 

सरोज पांडेय ने बजवाई सीटियां

 

सुशासन युवा महोत्सव के कार्यक्रम में बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से जमकर सीटियां बटवाई. दरअसल हुआ यूं कि जैसे ही सरोज पांडेय भाषण देने आई, उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा का कार्यक्रम हैं. लिहाजा युवाओं के अंदाज में स्वागत किया जाना चाहिए. बस फिर क्या था हजारों की तादात में स्टेडियम में मौजूद मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जमकर सीटियां बजाई. इस पर भी सरोज पांडेय ने टिप्पणी की और कहा कि सिटी कहीं-कहीं बजानी चाहिए, जब ज्यादा बजा लिया जाता है, तो मामला बिगड़ जाता है.

सरोज पांडेय ने इस दौरान कहा कि- छत्तीसगढ़ में प्रवीरचंद भंजदेव हम सबके लिए आदर्श हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति हैं. इस राष्ट्र शक्ति को संजो कर देश का इतिहास लिखना है. यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच भी है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि संगठन में सबसे बड़ी ताकत हैं. जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है. हमने बचपन से यही सीखा है कि संगठन सर्वोपरी है. अमित शाह की टीम  में रहकर काम करते हुए कई बार हम थक जाते हैं, लेकिन उन्हें भागते हुए देखकर उत्साह बढ़ जाता है. सरोज पांडेय ने युवाओं से कहा कि जो आपने तय किया है वह जरूर मिलेगा, थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन धैर्य रखिए मिलेगा जरूर. पांडेय ने कहा कि- जब शेर शिकार करता है, तो एक कदम पीछे हटता है और जब आगे आता है, तो मजबूत पकड़ के साथ. छत्तीसगढ़ में हम 2018 में चौथी बार भी सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.