Poonam Pandey Controversy In Ramlila: दिल्ली में आयोजित होने वाली लवकुश रामलीला में एक्ट्रेस पूनम पांडे के मंदोदरी की भूमिका निभाने की घोषणा के बाद विवाद खड़ा हो गया है। कुछ लोग इस निर्णय पर विरोध जता रहे हैं। वहीं पूनम पांडेय पर दिल्ली बीजेपी में भी 2 फाड़ हो गया है। बीजेपी विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने पूनम पांडे का समर्थन किया है। जबकि दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी और लव कुश रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने पूनम पांडे का विरोध किया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी इस पर आपत्ति जताई है।

दरअसल पूनम पांडे विवाद पर भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कहा कि अगर पूनम पांडे मंदोदरी की भूमिका निभाती हैं तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी और लव कुश रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पूनम पांडे की छवि ऐसी नहीं है जो रामलीला जैसे धार्मिक आयोजन के अनुरूप हो।

बता दें कि लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला का भव्य मंचन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगा और 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। लवकुश रामलीला कमेटी ने विवादित एक्ट्रेस पूनम पांडे को रामलीला में मंदोदरी की भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया है। इसपर दिल्ली बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख और लवकुश रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने आयोजकों को पत्र लिखकर कहा कि पूनम पांडे को हटाकर किसी और कलाकार को मौका दिया जाए।

हालांकि, कमेटी ने साफ कर दिया कि पूनम पांडेय ही रामलीला में मंदोदरी की भूमिका निभाएंगी। लवकुश रामलीला कमेटी के चेयरमैन अर्जुन कुमार ने कहा है कि मंदोदरी की भूमिका 29 और 30 सितंबर को मंच पर आएगी। कमेटी ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन हम इसे गलत नहीं मानते। पूनम पांडेय का अतीत कुछ भी रहा हो लेकिन हमें उम्मीद है कि रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने से उनका मन बदलेगा।कुमार ने बताया कि मंदोदरी एक आदर्श चरित्र है और कोई भी महिला इस रोल को निभा सकती है। हर किसी को मौका मिलना चाहिए। इस बार रामलीला में 500 से ज्यादा कलाकार हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें पूनम पांडे भी सिर्फ एक कलाकार हैं।

पूनम पांडेय के समर्थन में कूदे रविंद्र नेगी

इधर बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी पूनम पांडेय के समर्थन में आ गए हैं। रविंद्र नेगी ने कहा कि अगर पूनम पांडे मंदोदरी की भूमिका निभाती हैं तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अभिनेता और अभिनेत्रियां अपना किरदार निभाते हैं। उनका असली काम अभिनय करना है। अगर कोई कलाकार किसी विशेष किरदार को निभा रहा है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई दिक्कत है।

रामलीला में पूनम पांडे को जगह देना आस्था से खिलवाड़-VHP

उधर, विश्व हिंदू परिषद (VHP) की दिल्ली शाखा ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। VHP ने अपने बयान में कहा, “रामलीला जैसे पवित्र मंच पर पूनम पांडे को जगह देना हिंदू धर्म के प्रति असंवेदनशीलता है। यह लाखों भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। संगठन ने आयोजकों से मांग की है कि वे इस निर्णय को तत्काल रद्द करें, वरना इसका विरोध और तेज हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m