मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही अपने हॉट अंदाज के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ अक्सर बोल्ड और Hot अंदाज में वीडियो (video) और फोटो (photo) अपलोड करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो photo शेयर की है वह काफी हटकर है. इस बार एक्ट्रेस की गोद में क्यूट सा बेबी चिंपांज़ी (chimpanzee) बैठा है.

दरअसल, Poonam Pandey ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी चिंपैंजी के साथ कई photo शेयर की हैं. दोनों ही फोटो में क्यूट लग रहे है. वह बेबी चिंपैंजी को गोद में लेकर बेहद खुश नजर आ रही हैं और अलग अलग पोज दे रही हैं. इन photo को शेयर करते हुए पूनम ने कैप्शन में लिखा- जब मैं ट्रेवल कर रही थी, मैं इस खूबसूरत लड़की सेंड्रा के पास गई, जो कि थाईलैंड में सबसे प्यारी सोल है. Model का इस चिंपांजी के लिए प्यार देखते ही बन रहा है. वहीं अगर हम इस तस्वीर में poonam के look की बात करें तो वह भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस दौरान उन्होंने रेड क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक हॉट पैंट और ब्लैक श्रग पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने बालों को खुला रखा है और हल्का मेकअप किया है.

Poonam की है तगड़ी फैंस फॉलोइंग

पूनम पांडे को चाहने वालों की कमी नहीं है. उनके इंस्टाग्राम पर 943k फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर photo पर अपने रिएक्शन देने को तैयार रहते हैं. आपको बता दें की poonam आए दिन अपनी फोटो शेयर करती हैं, उनकी अधिकाश photo इनकी बोल्डनेस को प्लांट करती हुई होती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें