Luv Kush Ramleela Committee: पूनम पांडे का नाम दिल्ली की रामलीला के लिए मंदोदरी की भूमिका निभाने के तौर पर जब सामने आया तो सोशल मीडिया पर इसका पुरजोर विरोध किया गया और अब आलम यह है कि मंदोदरी का रोल निभाने वाली पूनम पांडे को रामलीला की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लव कुश रामलीला कमेटी ने विरोध के बाद ये फैसला लिया है।

अब पूनम पांडे दिल्ली में लव कुश कमेटी की तरफ से आयोजित होने वाली रामलीला में नजर नहीं आएंगी। यह फैसला पूनम पांडे को लेकर विरोध के चलते लिया गया है। लव कुश रामलीला संगठन के स्क्रीनिंग कमेटी की तरफ से यह फैसला लिया गया है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यह जानकारी मीडिया के सामने दी है।

पूनम पांडे को दी गई रामलीला से बाहर होने की जानकारी

प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि रामलीला की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष की ओर से अभिनेत्री को पत्र लिखकर मंदोदरी के रोल से बाहर किए जाने की जानकारी उन तक पहुंचाई गई है और ऐसा करने के पीछे कारण भी बताया गया है।

पूनम पांडे को भेजे गए पत्र में क्या लिखा है

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पूनम पांडे को लिखे गए लेटर में लिखा है, महोदया आपका धन्यवाद कि आपने हमारे निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मंदोदरी की भूमिका निभाने की सहमति दी। हम आपके उत्साह और सहयोग के भावना का आदर करते हैं। पत्र में आगे लिखा है कि आपकी सहमति के बाद हमें समाज के कई वर्गों से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिली, हमारी कमेटी का मकसद भगवान राम के आदर्शों और उनके संदेश को समाज तक सही तरीके से पहुंचना है, यदि कोई स्थिति इस उद्देश्य को प्रभावित करती है तो उसपर गौर करना हमारा कर्तव्य है।

अन्य कलाकार से कराया जाएगा रोल

पत्र में आगे लिखा है कि कमेटी ने विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया है कि इस साल मंदोदरी की भूमिका किसी अन्य कलाकार से कराई जाएगी। यह निर्णय केवल मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है। आपके प्रति कमेटी का सम्मान और स्नेह पहले जैसा ही बना रहेगा उसमे कोई कमी नहीं आएगी। आपके उज्जवल भविष्य के लिए कमेटी की तरफ से शुभकामनाएं।

पूनम पांडे का क्यों हुआ था विरोध

विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने पूनम पांडे को मंदोदरी के किरदार के लिए चुने जाने पर हैरानी जताई थी, उन्होंने इस संबंध में कमेटी को पत्र लिखकर फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था, उसी के बाद से सोशल मीडिया पर पूनम पांडे को लेकर चर्चा तेजी से हुई, बड़ी संख्या में लोगों ने मंदोदरी के किरदार के लिए पूनम पांडे को चुने जाने पर आपत्ति जताई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m