Poonawalla Fincorp Share: शेयर बाजार में कई शेयर अपने निवेशकों को मालामाल कर देते हैं. पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर भी ऐसा ही है, जिसमें तूफानी रफ्तार दर्ज की गई है. जिसने 395.20 रुपये से अपना कारोबार शुरू किया. इसके बाद 8 फीसदी की बढ़त के साथ यह 433.25 रुपये पर पहुंच गया.
इससे पहले बीएसई पर ये शेयर 390.45 रुपये पर बंद हुए थे. महज तीन साल में पूनावाला फिनकॉर्प (पूनावाला फिनकॉर्प शेयर) के शेयर में तीन हजार फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर की बात करें तो यह 422.40 रुपये और निचला स्तर 243 रुपये दर्ज किया गया.
1 लाख रुपये बन गए 31 लाख रुपये
29 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पूनावाला फिनकॉर्प (पूनावाला फिनकॉर्प शेयर) का एक शेयर 13.35 रुपये पर था. जिसके बाद 3 अगस्त को बीएसई पर एक शेयर की कीमत 422.25 रुपये दर्ज की गई. इस दौरान शेयरों में तीन हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है. यानी अगर किसी व्यक्ति ने 29 मई 2020 को शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे 31.62 लाख रुपये का रिटर्न मिलता. यानी सिर्फ तीन साल में निवेशकों का पैसा तीन हजार गुना से भी ज्यादा बढ़ गया.
2 वर्षों में 200 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि
दो साल में इन शेयरों में 223 फीसदी का उछाल आया है. 28 मई 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पूनावाला फिनकॉर्प (पूनावाला फिनकॉर्प शेयर) के शेयर 129.70 रुपये पर दर्ज किए गए. जो 3 अगस्त को 422.40 रुपये पर पहुंच गया. सिर्फ छह महीने की बात करें तो शेयरों में 43 फीसदी की तेजी आई है.
6 फरवरी 2023 को एक शेयर की कीमत 292.05 रुपये थी जो बढ़कर 422.40 रुपये हो गई. पांच साल पहले एक शेयर की कीमत 148.10 रुपये थी. साल 2004 में 30 अप्रैल को एक शेयर 5.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अगर इस समय किसी ने निवेश किया होता तो आज उसका पैसा कई गुना बढ़ गया होता. कंपनी ने जून तिमाही में 698.51 रुपये का मुनाफा दर्ज किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें