रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है. भूपेश बघेल ने जुलाई से नवंबर महीने तक का चावल निःशुल्क प्रदान करने की घोषणा की है. प्रदेश के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को जुलाई से नवंबर तक 5 महीने का चावल निशुल्क दिया जाएगा.
2 करोड़ 51 लाख से अधिक लोग होंगे लाभांवित
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्डों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल भी देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशनकार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे.
पहले भी दिया गया निःशुल्क चावल
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई और जून महीने का चावल भी निशुल्क वितरण किया है. मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के तहत गरीब परिवारों को अब जुलाई से नवंबर महीने तक का चावल भी निःशुल्क दिया जाएगा.
इन लोगों को मिलेगा लाभ
इस निर्णय से प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड, प्राथमिकता वाले राशन कार्ड, अन्नपूर्णा राशनकार्ड एवं निराश्रित और निशक्तजन को जारी राशन कार्डधारियों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्डधारियों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल भी प्रदान किया जाएगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक