इदरीश मोहम्मद, पन्ना। पन्ना देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात है। कहते है कि यहां की धारा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। कुछ ऐसा ही मामला आज देखने को मिला जहां एक गरीब आदिवासी किसान की किस्मत चमक उठी। किसान को खदान में आज 7 लाख का हीरा मिला। जिससे किसान और उसकी पत्नी खुशी के मारे झूम उठी।

हादसा या हत्या! गौशाला में तालाब की खुदाई के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से युवक की मौत, परिजनों ने अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

पन्ना में एक गरीब किसान देशराज आदिवासी की किस्मत उस वक्त चमक उठी जब उसे खदान क्षेत्र पटी में एक चमचमाता हुआ 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला। जिसे देख किसान व उसकी पत्नी की खुशी के मारे झूम उठे। किसान देशराज आदिवासी निवासी गौरेया ककररहटी ने उक्त हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। जिसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

गैर प्रशासनिक अफसरों को इस साल भी नहीं मिलेगा IAS बनने का मौका: 8 साल से अधर में लटका प्रमोशन, IAS के 7 और IPS के 4 पद खाली, पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों को मिलेगी नियुक्ति

वही इस पूरे मामले में हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि, पेशे से किसान देशराज आदिवासी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी। जिन्हे कुछ दिन पूर्व 1 कैरेट 35 सेंट का हीरा मिला था। जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था और आज फिर उन्हें 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है। इसे अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m