दिल्ली. देश की सरकारी सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है. वैसे भी सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया अपनी लेटलतीफी और घटिया सेवाओं के लिए कुख्यात है.

अब एनसीपी की राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण ने एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब क्वालिटी वाले खाने की शिकायत करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एयर इंडिया के खाने की फोटो शेयर की है.

वंदना चव्हाण ने एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली जा रही फ्लाइट में खराब भोजन की पोल खोली. उन्होंने दिखाया कि नाश्ते के लिए उन्हें जो ऑमलेट दिया गया, उसमें ‘अंडे के छिलके’ थे. जिसकी शिकायत उन्होंने ट्वीट कर की. इसके बाद आनन फानन में एयर इंडिया ने कैटरिंग एजेंसी पर जुर्माना लगाया.