संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग एवं एडीबी की मदद से टेंडर निकालकर करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इन विभागों से टेंडर के माध्यम से जिन ठेकेदारों को पक्की सड़क बनाने की जिम्मेदारी मिली है वे सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

काम में लापरवाही के चलते इन सड़कों का हाल बदहाल है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सारधा से चंदियाभाठा के अलावा लोरमी से पैजनिया तक निर्माणाधीन सड़क में धड़ल्ले से गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इसकी शिकायत लेकर आज बीजेपी के पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे.

जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले एसडीएम कार्यालय के सामने बैठकर मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि अगर इन सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के अनुसार जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो बीजेपी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.


जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी: एसडीएम
लोरमी की एसडीएम मेनका प्रधान ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं से सड़क निर्माण में लेटलतीफी समेत गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग करने की शिकायत मिली है. इसकी जांच के बाद संबंधित विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपते हुए कार्रवाई की जाएगी.