मुंबई. सिंगर केके के निधन के बाद इंडस्ट्री से जुड़े लोग और सिंगर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केके का निधन कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद हो गया. उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ था. केके के निधन से उन्हें जानने और सुनने वाला हर कोई स्तब्ध है. मशहूर रैपर बादशाह ने भी केके को याद कर उनकी एक तस्वीर के साथ उनके निधन पर शोक जताया. बादशाह की पोस्ट देख यूजर्स इतने नाराज हो गए कि उन्हें हेट मैसेज भेजने लगे. सोशल मीडिया पर बादशाह ने इस बात का जिक्र खुद किया है.
दिवंगत सिंगर केके को श्रद्धांजलि देने के बाद बादशाह के एक फॉलोअर ने उन्हें घटिया मैसेज भेजा. यूजर ने बादशाह को मैसेज भेजा है, तू कब मरेगा बे. बादशाह ने स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा है कि आप लोगों को बस ये आइडिया देने के लिए कि हर दिन मैं किस तरह की नफरत फेस करता हूं. बादशाह ने एक और मैसेज शेयर किया है जिसमें लिखा है, आप जो देखते हैं, भ्रम है. आप जो सुनते हैं, झूठ है. कुछ लोग आपसे मिलने के लिए जान देते हैं. कुछ प्रार्थना करते हैं कि आप मर जाएं.
आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया, जिन्हें ‘बादशाह’ के नाम से जाना जाता है, एक लोकप्रिय भारतीय गायक-रैपर हैं. वह अपने हिंदी, हरियाणवी और पंजाबी रीमिक्स के लिए जाने जाते हैं. 36 साल के बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में ‘यो यो हनी सिंह’ के साथ की थी. बादशाह आज देश के टॉप रैपर्स में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट्स गाने दिए हैं. हाल ही में उन्हें रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज के रूप में भी देखा गया था. ‘जुगनू’, ‘मर्सी’, ‘पागल’, ‘गेंदा फूल’, ‘डीजे वाले बाबू’, ‘प्रॉपर पटोला’, ‘काला चश्मा’ जैसे उनके हिच ट्रैक्स में शामिल हैं.
इसलिए बादशाह पर भड़के लोग
लोगों ने बादशाह पर इसलिए गुस्सा निकाला क्योंकि वह इंस्टाग्राम पर केके को फॉलो नहीं करते थे. लोगों ने जब यह देखा तो इस बात पर भड़क गए कि जब केके थे तो बादशाह ने उन्हें फॉलो तक नहीं किया और अब श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक