अभनपुर। ग्राम घोंट और सोंठ के ग्रामीण शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन में हो रही अनियमितताओं से बेहद परेशान हैं. पंजीयन क्रमांक 2465 की यह राशन दुकान महीने में महज तीन से चार दिन ही खुलती है, वह भी केवल सोमवार को, जबकि बाकी दिनों में दुकान पर ताला लटका रहता है.


ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली जैसे बड़े त्योहार के मौके पर भी उन्हें घंटों लाइन में लगने के बावजूद राशन नहीं मिला. कई लोग निराश होकर खाली हाथ लौट गए, जबकि कुछ हितग्राही मजबूरन शहर जाकर राशन खरीदने को विवश हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पिछले कई महीनों से चल रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे. इस दुकान से लगभग 570 हितग्राही जुड़े हुए हैं, जिनमें से आधे से अधिक को पिछले महीने तक राशन नहीं मिल सका.
मामले की जानकारी मिलने पर खाद्य निरीक्षक श्रद्धा चौहान ने कहा कि “मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी.”
वहीं, दुकान संचालक संतोष देवांगन ने अपनी सफाई में कहा, “मैं हाल ही में दुकान संभाला हूं. पहले जो सेल्समैन था, उसने अचानक काम छोड़ दिया. अब मैं व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश कर रहा हूं.”
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दीपावली के मौके पर सभी हितग्राहियों को तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाए और दुकान संचालन की नियमितता सुनिश्चित की जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें