गैरसैंण से कर्णप्रयाग की सड़क की हलात बेहद खस्ता है. ये रोड गड्ढों से भरी पड़ी है. इससे आप बिना हिचकोले और झटके खाए अपनी मंजिल तय नहीं कर सकते. सरकार भले ही कहती है कि सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई है. लेकिन वास्तविक स्थिति कुछ और ही है. इसे लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर तंज कसा है.

रावत ने एक पोस्ट साझा कर लिखा है कि ‘इस समय मैं कर्णप्रयाग से गैरसैंण-मेहलचौरी की तरफ बढ़ रहा हूं. सरकार ने कहा है कि हमने सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी हैं और मैं आप सबको दावत देना चाहता हूं कि यदि आपको खूब धचके व हिचकोले खाने हैं तो आप भी गैरसैंण से कर्णप्रयाग की तरफ अवश्य आएं’.

इसे भी पढ़ें : गुजरात में प्रदर्शित की जाएगी उत्तराखण्ड की झांकी ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व‘, देखने मिलेगा प्राकृतिक वैभव और संस्कृति

रावत ने आगे लिखा कि ‘राज्य की भाजपा घोषित ग्रीष्मकालीन राजधानी और सड़क की जो देख-रेख है, वह यह गड्ढे और हिचकोले जो हम लोग खा रहे हैं, वह भाजपा की कथनी और करनी का अंतर बता रहे हैं.’