देवेंद्र डडसेना,पथरिया। मुंगेली जिले के पथरिया में पूर्णिमा केंवट नाम की महिला ने जो मानवता की मिसाल पेश की है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. दरअसल पूर्णिमा ने एनीकट में डूब रहे दो लोगों की जान बचाई है. इसके लिए एसडीएम ने उन्हें सम्मान दिलाने की बात कही है. पूरा मामला पथरिया के ग्राम पंचायत छिनभोग का है.
छिनभोग निवासी महिला पूर्णिमा केवट ने एनीकट के तेज बहाव में डूब रहे दो युवकों को देखा, तो बिना कुछ सोंचे समझे अपने साड़ी के पल्लू के सहारे दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिससे उनकी जान बच गई. यहीं पथरिया से लगे तीन गांवों में लगातार तीन दिनों में बाढ़ में डूबने से 3 लोगों मौत हो चुकी है.
इस संबंध में पथरिया एसडीएम अनुराधा अग्रवाल ने कहा कि महिला ने हिम्मत और जज्बे के साथ इन युवकों को बचाया वह अपने आप में एक मिसाल कायम करने वाली है. पूर्णिमा को सम्मान दिया जाना उचित रहेगा. इनकी साहस के लिए उच्च अधिकारियों से बात कर सम्मान दिलाया जाएगा.
बता दें कि इस समय हर तरफ तेज बारिश की वजह से पूरा शहर पानी-पानी है. बारिश के चलते नदियों में आई बाढ़ चारों तरफ तबाही मचा रखा है. ऐसे वक्त में सामने आकर लोगों की मदद करना या जान बचाना, अपने साहस और जज्बा को दिखाने से कम नहीं है.