रायपुर. भाजपा नेत्री के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. भाजपा नेता ने भाजपा ही नेत्री के साथ मारपीट कर दी. दोनों पति-पत्नी है. नेत्री वर्तमान में दलदल सिवनी से पार्षद है, वहीं आरोपी भी पूर्व पार्षद है. मामला पंडरी पुलिस थाना पहुंच गया है. पुलिस ने आरोपी बबलू धीवर को गिरफ्तार कर लिया है.
मुलिस के मुताबिक पूर्व पार्षद बबला धीवर ने दलदल सिवनी की वर्तमान पार्षद सुशीला धीवर से पारिवारिक मामले को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पूर्व पार्षद बबलू ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि बबलू धीवर और पार्षद सुशीला धीवर दोनों पति-पत्नी है. मारपीट के बाद भाजपा नेत्री ने थाना में शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान थाने में दोनों नेता के समर्थक जुट गए. और एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पंडरी टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. दो तीन दिन पहले भी मारपीट हुई थी.रविवार को भी पूर्व पार्षद बबला धीवर ने अपनी पत्नी, जो कि दलदल सिवनी की पार्षद है, उसके साथ विवाद हुआ और डंडे से पिटाई कर दी. पीडिता का डॉक्टरी मुलायजा कराया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बबलू धीवर को गिरफ्तार कर लिया है.