दिल्ली. अगर आप भी यूट्यूब देखते हैं तो यूट्यूबर मस्तनम्मा के बारे में जरूर जानते होंगे। ये वही 107 वर्षीय बूढ़ी अम्मा हैं जिनके कुकिंग वीडियो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल होते रहते हैं। देशी स्टाइल में अपने कुकिंग स्टाइल से एक से एक डिशेज बनाकर उसने यूट्यूब यूजर्स का दिल जीत लिया था। मस्तनम्मा के फैन के लिए एक बुरी खबर है, उन्हें अब उनके नए वीडियो देखने को नहीं मिल सकते है क्योंकि उनका निधन हो चुका है।
107 वर्ष की उम्र में मस्तनम्मा का निधन आंध्र प्रदेश के गुंटूर गांव में हुआ। बता दें कि यूट्यूब पर कंट्री फूड नाम से कुकिंग चैनल है जिसके 12 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनके फैन इंडिया ही नहीं विदेशों में भी है। उनके अंतिम वीडियो में उनके जीवन के पूरे सफर को बताया गया जिससे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं।
2016 में मस्तनम्मा का रिलेटिव लक्ष्मण अपने दोस्त के साथ हैदराबाद के उनके पास पहुंचा था। अम्मा ने उन दोनों के लिए बैगन की सब्जी बनाई थी। उन दोनों ने इसकी कुकिंग का वीडियो बना लिया और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। पहले वीडियो को 75 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिले थे। इसके बाद अम्मा ने वॉटरमेलन चिकनकरी, कबाब, केएफसी स्टाइल चिकन और कई अन्य रेसिपी बनाकर इसकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड की। इनके सारे वीडियोज खूब फेमस हुए। उन्होंने अपना 106वां जन्मदिन यूट्यूब से मिले पैसों से मनाया था।
मस्तनम्मा का जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा। उनकी शादी 11 साल की कच्ची उम्र में ही कर दी गई थी, उनके पांच बच्चे हैं जिनमें से एक ही जीवित है। उनके पति की मौत 22 साल की उम्र में हो गई थी। अपने बच्चों को पालने के लिए उन्होने काफी मेहनत की। उन्हें खाना बनाने का हुनर था जो उनके काफी काम आय़ा।