रायपुर। इराक के बगदाद में इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन स्क्रीन पर अश्लील क्लिप चल गई, जिसके बाद वहां सख्त आदेश जारी करते हुए अधिकारियों ने सभी इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन स्क्रीन को बंद करने का आदेश दिया है. ऐसे में रायपुर में भी कई जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन स्क्रीन लगाए हैं, जिसे लेकर नगर निगम कमिश्नर चौंकन्ने नजर आ रहे हैं. किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर एजेंसी को सावधान रहने की बात कही है.

नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि यहां इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन स्क्रीन दो तरह से संचालन हो रहे हैं. एक एजेंसी से और दूसरा ITMS से. ITMS हैक नहीं किया जा सकता. एजेंसी को इस घटना से आगाह कर दिया जाएगा. सावधान रखने के लिए कहा जाएगा. वैसे राजधानी में डिजिटल बोर्ड ज़्यादा नहीं हैं.

इतना ही नहीं राजधानी रायपुर के विभिन्न चौक-चौराहों में कई एलईडी लाइट्स वाली स्क्रीन भी लगी हुई है, जहां तेज रौशनी राहगीरों के लिए परेशानी बन रही है, लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार ऐसे होर्डिंग्स को लेकर पूरे मामले को नजरअंदाज करती नजर आ रही है.

हैकर्स ने इराक में कर दिया कांड

बता दें कि इराक के बगदाद में हैकर्स ने एक विज्ञापन स्क्रीन को हैक कर उस पर अश्लील क्लिप चलाया था जिसके बाद अधिकारियों ने ये कदम उठाया है. ये क्लिप सड़क पर लगे एक विज्ञापन स्क्रीन पर चली थी. कुछ मिनट तक क्लिप चलने के बाद बिजली काट कर इसे बंद किया गया, लेकिन इसके बावजूद आसपास से गुजरने वाले कई लोग इस घटना के गवाह बने.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में इराक़ी सरकार ने “आपत्तिजनक सामग्री” के तौर पर देखी जाने वाली चीज़ों को लेकर नकेल कसने की कोशिश की है. सरकार के निशाने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स भी आए. इनमें से कुछ को जेल भी भेजा गया. इनमें एक महिला भी शामिल हैं जिन्होंने पॉप म्यूजिक पर डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus