Patna Junction Obscene Video: रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन संस्कृति को तेजी से बढ़ावा (Patna Junction Obscene Video) दिया जा रहा है. इसी क्रम में लोगों को तरह-तरह के उत्पादों के विज्ञापन बड़े पर्दे पर दिखाए जाते हैं. इससे रेलवे को भारी मुनाफा हो रहा है, लेकिन पटना, बिहार में क्या हुआ? क्या यह विज्ञापन नहीं था? अगर आप मामले से वाकिफ नहीं हैं तो बता दें कि पटना रेलवे जंक्शन के स्क्रीन पर कुछ देर के लिए पोर्न क्लिप यानी ब्लू फिल्म (Porn Film Of Kendra Lust) चलने लगी थी.

Porn Film Of Kendra Lust Played In Patna Railway Station

इस मामले ने रेल प्रशासन को हिला कर रख दिया है. गलती पर पर्दा डालने के लिए रेलवे को तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी. तीन मिनट का अश्लील वीडियो चलने के बाद बवाल मच गया, जिसके बाद रेलवे ने स्पष्ट किया कि मामले में संबंधित एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और दो प्राथमिकी दर्ज की गईं. इतना ही नहीं संबंधित एजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया.

Kendra Lust ने किया ट्वीट

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर पोर्न इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस Kendra Lust ने भी ट्वीट किया है. अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए, केंद्र ने इसे भारत के रूप में कैप्शन दिया. इसके साथ ही केंद्र ने अपने ट्वीट के साथ हैशटैग बिहार रेलवे स्टेशन लगाया.

https://twitter.com/KendraLust/status/1637863680443310080

Porn Film Of Kendra Lust Played In Patna Railway Station

बता दें कि ऐसा ही एक मामला 2017 में दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सामने आया था. यहां भी विज्ञापन के पर्दे पर एक अश्लील फिल्म चल रही थी, जिसके तुरंत बाद दिल्ली मेट्रो को वीडियो को हटाना पड़ा.

रेलवे स्टेशन ब्लू फिल्म
पटना रेलवे स्टेशन पर ब्लू फिल्म

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus