नई दिल्ली. वैसे डोनाल्ड ट्रंप जबसे अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. कोई न कोई बवाल उनके पीछे लगा ही रहता है. अमेरिकी राजनीति के सबसे विवादित शख्स के रुप में डोनाल्ड ट्रंप उभरे हैं. इधर एक पोर्न स्टार के दावे के बाद अमेरिकी राजनीति में सनसनी मच गई है. ट्रंप एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर हैं.

वाल स्ट्रीट जर्नल की एक खबर में दावा किया गया है कि अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप के लंबे समय तक वकील रहे माइकल कोहेन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनावों के कुछ दिन पहले करीब 1,30000 यूएस डालर पोर्न स्टार स्टोर्मी डेनियल्स को दिए थे. रिपोर्ट के मुताबिक ये पेमेंट उस डील का हिस्सा था जिसमें पोर्न स्टार को ट्रंप के साथ अपने सेक्सुअल रिलेशन को सार्वजनिक नहीं करना था. दोनों के बीच सेक्सुअल रिलेशन की पुष्टि पोर्न स्टार अलाना इवांका ने भी अमेरिकी डेली द डेली बीस्ट के साथ बातचीत में की. अलाना इंवाका ने दोनों के बीच रिश्तों की पुष्टि करते हुए कहा कि वे 3 नवंबर से एक दूसरे से दूर रहने लगे क्योंकि उसके 5 दिन बाद 2016 में देश में चुनाव थे.

इस बारे में ट्रंप के वकील रहे कोहेन ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि 2011 से ही इस तरह की अफवाहें ट्रंप के बारे में उड़ रही हैं. गौरतलब है कि अमेरिकी मीडिया ने जब इस बारे में ट्रंप का पक्ष जानने के लिए व्हाइट हाउस से संपर्क साधा तो व्हाइट हाउस के मीडिया विभाग या ट्रंप ने इस बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की.

ट्रंप सत्ता संभालने के पहले से ही बेहद विवादित रहे हैं. उन पर लगे इन आरोपों के बाद ट्रंप के विरोधियों ने उनकी तीखी आलोचना शुरु कर दी है. इस मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. जिन पर फिलहाल ट्रंप ने चुप्पी साध रखी है. देखना है कि वो इस विवाद में अपना पक्ष रखते हैं या खामोशी बरकरार रखते हैं. इस मामले के दिनों दिन तूल पकड़ते जाने के कारण ऐसा लगता है कि इस बार ट्रंप के विरोधी उनको सस्ते में नहीं छोड़ने वाले. अगर पोर्न स्टार के आरोप सही साबित हुए तो अमेरिकी राजनीति में भूचाल आना तय है. फिलहाल सबकी नजरें ट्रंप की तरफ हैं कि वो इन आरोपों का क्या जवाब देते हैं.