दिल्ली। दुनिया भर के पॉर्न फिल्म प्रेमियों के लिए एक बेहद दुखद खबर है। दुनिया की सुपरहिट पॉर्न वेबसाइट ने अपनी साइट से लगभग नब्बे लाख पॉर्न वीडियो हटा दिए।
मशहूर पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब ने 90 लाख वीडियोज डिलीट किए हैं। जानकारी के मुताबिक ये उन यूजर्स के वीडियोज हैं जिन्हें वेबसाइट पर वेरिफाई नहीं किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक पॉर्नहब पर कुल 130 लाख वीडियोज थे जो जिनकी संख्या अब घटकर 40 लाख हो गई है। वेबसाइट ने इंटरनेट रेगुलेटर के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए ये कदम उठाया है। इससे दुनियाभर के पॉर्न प्रेमियों को गहरा दुख हो सकता है।
दरअसल, अडल्ट वेबसाइट पॉर्नहब पर अक्सर यह आरोप लगता रहता है कि वह चाइल्ड अब्यूज कंटेंट, नाबालिग और सेक्स ट्रैफिकिंग की शिकार हुईं लड़कियों के वीडियोज को अपनी साइट में जगह देता है और उन्हें हटाने में दिलचस्पी नहीं लेता है। इन आरोपों के बाद इस वेबसाइट को चलाने वाली कंपनी ने सख्त कदम उठाते हुए वेबसाइट से ऐसे 90 लाख वीडियो को हटा दिया है। पॉर्नहब ने अपने बयान में कहा है कि वह अब बिना वेरिफाई किए किसी भी यूजर्स को वीडियो अपलोड नहीं करने देगी।