मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के सिर पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है. शिल्पा के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल में हैं. ऐसे में शिल्पा शेट्टी पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें लेकर कई अफवाहें भी उड़ रही हैं. वहीं, शिल्पा ने अब एक बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने सभी को सन्देश दिया है कि वह अभी चुप हैं और आगे भी चुप रहेंगी और समय के साथ सभी के सामने सच खुद ही आ जाएगा.

शिल्पा ने ट्विटर पर एक लम्बा नोट लिखा है, शिल्पा ने लिखा कि – पिछले कुछ दिन हर तरह से मुश्किल भरे रहे हैं. कई अफवाहें और आरोप हम पर लग रहे हैं. मीडिया और मेरे ‘शुभचिंतकों’ ने मेरे बारे में कई बातें कही हैं. मुझे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार को भी ट्रोल किया जा रहा है और हम पर सवाल उठाए जा रहे हैं. मेरा स्टैंड यह है कि मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है और मैं इस मामले में आगे भी चुप्पी साधे रहने वाली हूं. तो मेरे नाम पर झूठी बातें ना बनाएं.’

इसे भी पढ़ें- HBD Yuvika Choudhary : प्रिंस से 8 साल बड़ी हैं युविका, काफी मशक्कत के बाद हुई थी दोनों की शादी …

उन्होंने आगे कहा, ‘एक सेलिब्रिटी के तौर पर मेरी फिलॉसफी है ‘कभी शिकायत मत करो और कभी सफाई मत दो.’ मैं बस यही कहूंगी कि अभी जांच चल रही है. मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर भरोसा है. एक परिवार के तौर पर हम कानूनी मदद ले रहे हैं. लेकिन तब तक मैं आपसे निवेदन करती हूं, खासकर एक मां के तौर पर, कि हमारे बच्चों के खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए. साथ ही मैं निवेदन करती हूं कि आधी-अधूरी जानकारी पर बिना सच जाने कमेंट करना बंद करें.’

अपने बयान के अंत में शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘मैं एक कानून का पालन करने वाली भारतीय और पिछले 29 सालों से काम करने वाली प्रोफेशनल महिला हूं. लोगों ने मुझपर विश्वास किया है और मैंने कभी भी किसी का भरोसा नहीं तोड़ा है. तो मैं खासतौर पर आपसे निवेदन करती हूं कि मेरे परिवार और मेरे प्राइवेसी के हक का सम्मान करें और इस समय हमें अकेला छोड़ दें. हमें मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं. कृपया कानून को अपना काम करने दें. सत्यमेव जयते.’

इसे भी पढ़ें- काम पर लौटे Kartik Aaryan, 5 महीने बाद शुरू की इस फिल्म की शूटिंग …

बता दें कि 19 जुलाई को राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने के जुर्म में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया. राज के गिरफ्तार होने के बाद से शिल्पा और उनका परिवार ट्रोल हो रहा है.

पोर्न मामले में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की थी, जिसमें शिल्पा ने पति का साथ दिया था. शिल्पा ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि उनके पति पोर्न नहीं बल्कि एरॉटिक फिल्में बनाते हैं और पुलिस को गलतफहमी हुई है.