मुंबई के बांद्रा टर्मिनस(Bandra Terminus) पर एक ट्रेन के अंदर एक महिला से रेप(Rape) का मामला सामने आया है. कुली को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अधिकारियों ने बताया कि महिला एक ट्रेन से उतरकर प्लैटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़ी खाली ट्रेन में चढ़ गई, जिसमें उस समय कोई यात्री नहीं था, और कुली ने ट्रेन के खाली कोच में उसे हवस का शिकार बनाया. घटना शनिवार रात की हुई थी.

GRP अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में एक कुली था जो महिला से रेप करने के बाद भाग गया. बाद में अधिकारियों ने CCTV फुटेज चेक किए, जिससे महिला ने बांद्रा GRP बांद्रा स्टेशन पर शिकायत की. CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने कहा कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि महिला खाली ट्रेन में क्या करने गई थी.

महाराष्ट्र में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ का कहर! मरीजों की संख्या 158 पहुंची, 9 नए संदिग्ध केस आए सामने

मुंबई में पिछले महीने एक महिला ने एक ऑटो ड्राइवर के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवाई थी. बाद में पता चला कि युवती पुलिस को भ्रमित कर रही थी,  उसने  अपने गुप्तांग पर चोट लगी थी और अपनी हरकतों की वजह से मां-बाप उसे डांटते थे.  इससे बचने के लिए युवती ने यह ड्रामा बनाया था.

हाल ही में मुंबई के दिंडोशी इलाके में एक 20 साल के लड़के ने 78 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ रेप किया, जिसके CCTV फुटेज सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला सो रही थी जब आरोपी घर में घुस आया और उसके साथ रेप करके फरार हो गया.