नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद विभागों के बंटवारे की ख़बरें आ रही हैं. निर्मला सीतारमण देश की नई रक्षामंत्री होंगी. वे रक्षामंत्री बनने वाली पहली महिला होंगी. उमा भारती को पेयजल और सफाई मंत्री होंगी. पीयूष गोयल को रेल मंत्री का जिम्मा भी दिया गया है. सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्री और उद्योग मंत्री बनाया गया है. सत्यपाल सिंह को मानव संसाधन राज्यमंत्री होंगे. आरके सिंह को ऊर्जा मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया है उनके पास कपड़ा मंत्री का भी प्रभार रहेगा.
धमेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम के साथ कौशल विकास मंत्रालय दिया गया है. नरेंद्र तोमर ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ खनन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. राज्यवर्धन मंत्रालय को खेल का भी प्रभार दिया गया है. वो पहले से सूचना प्रसारण राज्यमंत्री हैं. विजय गोयल से खेल मंत्रालय वापस ले लिया गया है.वे संसदीय कार्यमंत्री होंगे. गजेंद्र सिह शेखावत कृषि राज्यमंत्री होंगे. गडकरी को मौजूदा विभागों के साथ जल संसाधन के साथ गंगा सफाई अभियान का जिम्मा दिया गया.
अल्फोंस कन्नाथम को पर्यटन मंत्री स्वंत्र पभार बनाया गया है. वीरेंद्र कुमार महिला बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री बनाए गए हैं. रामकृपाल यादव ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बनाए गए हैं. अश्विनी चौबे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनाए गए हैं. शिव प्रताप शुक्ला वित्त राज्यमंत्री बनाए गए हैं. हरदीप पुरी शहरी विकास राज्य मंत्रालय देखेंगे.