सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा में एक बार एक बुजुर्ग को झांसे में लेकर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार बदमाश पुलिस अफसर बन कर आए और चेकिंग के बहाने बुजुर्ग से 5 तोले का सोने का कड़ा और अंगूठी लेकर फरार हो गए। मामले को लेकर बुजुर्ग ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मामला डबरा के सिटी थाना क्षेत्र का है। जहां बाइक सवार आरोपी पुलिस बनकर आए और चेकिंग के बहाने रेलवे ब्रिज के ऊपर चिनोर रोड निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग बलकार सिंह को रोका। फिर बुजुर्ग से 5 का तोले सोने का कड़ा और अंगूठी लेकर चंपत हो गए। बतादें कि, इससे कुछ दिन पहले भी इसी तरह आरोपी एक किसान को न्योता खिलाने के बहाने लेकर गए थे और 50 हजार रुपए लेकर चंपत हुए थे।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

डबरा में लगातार भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। चीनौर रोड निवासी 65 वर्षीय बलाकर सिंह सिख्ख को इस बार ठगो ने निशाना बनाया है। बलाकर सिंह घर से अपनी दवा लेने अपनी स्कूटी से निकले थे, तभी बाइक सवार हेलमेट लगाकर आए दो आरोपियों ने उन्हें ठगी का शिकार बना लिया। आरोपियों ने उन्हें रेल्वे ब्रिज के ऊपर रोका और कहा कि, हम पुलिस वाले हैं हमारे बड़े साहब की पत्नी के गहने चोरी हो गए। इस लिए आगे अग्रसेन चौराहे पर भारी चेकिंग लगी है। सभी को चैक किया जा रहा है।

विजन डॉक्यूमेंट 2028ः लोकसभा चुनाव में MP में भारी जीत से कॉन्फिडेंस में बीजेपी सरकार, 28 जून तक ड्राफ्ट जमा करने के निर्देश

आप अपने हाथ में पहने हुए सोने के आभूषण इस रुमाल में रख ले, तभी बुजुर्ग ठगो की बातों में आ गए और ऐसा ही किया। जब घर पहुंचे तो रुमाल में सिर्फ कांच की चूड़ियां निकली। जिसके बाद परिजन डबरा सिटी थाने पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। हालाकि पुलिस ने कार्रवाई को लेकर देर करदी, जिसको लेकर आरोपी फरार हो गए। अब पुलिस हर एक उस जगह के CCTV फुटेज एकत्रित कर रही है। जहां से बुजुर्ग और ठग निकले थे जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।

ये दुल्हन तो बहुत तेज है: शादी का भी नहीं मिल पाया सुख, किया ऐसा कांड कि होने वाला दूल्हा हो गया कंगाल

बतादें कि, इससे पहले भी कटारिया चौराहे से एक बुजुर्ग महिला और बुजुर्ग रोड से एक किसान के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है। जिसमें किसान को भंडारे में न्योता खिलाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए ठगो ने 50 हजार की ठगी की थी। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m