चंकी बाजपेयी, इंदौर। बुजुर्गों के साथ साइबर अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग ने क्राइम ब्रांच में साइबर फ्रॉड की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने सीरियल में आने वाले प्रसिद्ध पुलिस अधिकारी ‘दया’ बनकर 17 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया। 

इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक बुजुर्ग फरियादी ने शिकायत कर बताया कि उन्हें एक टेलिकॉम विभाग और पुलिस विभाग का अधिकारी बताकर ड्रग्स तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामले में नाम सामने आने के बाद कॉल कर जानकारी देते हुए डराया धमकाया गया। इसके बाद व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कॉल आया। जिसमें उन्हें इन्वेस्टिगेशन के लिए घंटे तक वीडियो कॉल पर बैठाया रखा और तमाम दस्तावेज मांगते हुए तीन दिनों के भीतर अलग-अलग तरीके से ऑनलाइन रुपए चार से पांच बार में ट्रांसफर करवा दिए गए। 

इसमें कुल राशि 17 लाख रुपए बताई जा रही है, जिसमें फरियादी ने पिछले दिनों एक कीमती जमीन बेची गई थी। जिसके 5 लाख रुपए भी साइबर अपराधियों ने ले लिए। साथ ही तमाम कार्रवाई के नाम पर वीडियो कॉल पर बैठाए रखा और कई तरह की जानकारियां भी लेते रहे। जब साइबर अपराधियों का मोबाइल फोन बंद आने लगा तो फरियादी को लगा कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। उन्होंने पूरे मामले की क्राइम ब्रांच में शिकायत की। जिन बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उन्हें साइबर सेल सीज कर रही है। साथ ही मामले में जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H