नेहा केशरवानी, रायपुर. मानसून वापसी के बाद प्रदेश में बारिश का दौर नहीं थम रहा है. बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम तैयार हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बस्तर समेत अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
पिछले 24 घंटों में पखांजूर में 140 मिमी तक बारिश हुई है. वहीं 1 जून से 18 जुलाई तक 339 मिमी बारिश हो चुकी है. तापमान की बात करें तो मंगलवार को बारिश नहीं होने से राजधानी का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.
मौसम विभाग के मुताबिक अंबिकापुर के ऊपर मानसून द्रोणिका स्थित है. अगले 48 घंटों तक निम्न दाब का क्षेत्र बना रहेगा. बता दें कि मंगलवार को राजधानी में ना के बराबर बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में बढ़त दर्ज की गई.